IND W vs AUS W 2nd ODI Live Cricket Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए हैं। इस तरह से भारत को जीत के लिए 259 रन का लक्ष्य मिला है। वहीं, दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने 5 विकेट अपने नाम किए हैं।
पढ़ें :- IND vs WI 3rd ODI: टीम इंडिया ने तीसरा वनडे मैच 5 विकेट से जीता; सीरीज में 3-0 से वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ
वनडे सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम के लिए यह करो या मरो का मैच है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से फोएबे लिचफील्ड और एलिसे पेरी ने अर्धशतकीय पारी खेली। जिसमें लिचफील्ड 98 गेंदों पर 63 रन और पेरी 47 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हुईं। इन दोनों के अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम के अन्य बैटर कुछ खास नहीं कर सकीं। दूसरी तरफ भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए दीप्ति शर्मा ने 10 ओवर में सिर्फ 38 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल और स्नेह राणा को एक-एक विकेट मिला।