IND W vs AUS W 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच शनिवार को 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। सीरीज बचाने के लिए भारत का इस मैच में जीतना बेहद जरूरी था। लेकिन टीम को 3 रन से करारी हार झेलनी पड़ी। इसी के साथ भारत ने मैच के साथ सीरीज भी गंवा दी है। वहीं, मैच में 5 विकेट लेने वाली दीप्ति शर्मा और 96 रन की महत्त्वपूर्ण पारी खेलने वाली ऋचा घोष की मेहनत भी बेकार गयी।
पढ़ें :- ICC Player of the Month : भारतीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा की बड़ी उपलब्धि, आईसीसी ने दिया ये खास सम्मान
दरअसल, वनडे सीरीज में 1-0 से आगे चल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 258 रन बनाए थे और भारत को जीत के लिए 259 रन का लक्ष्य मिला। ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से फोएबे लिचफील्ड और एलिसे पेरी ने अर्धशतकीय पारी खेली। जिसमें लिचफील्ड 98 गेंदों पर 63 रन और पेरी 47 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हुईं। इन दोनों के अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम के अन्य बैटर कुछ खास नहीं कर सकीं। दूसरी तरफ भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए दीप्ति शर्मा ने 10 ओवर में सिर्फ 38 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल और स्नेह राणा को एक-एक विकेट मिला।
वहीं, दूसरी पारी में 259 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर से विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष ने सर्वाधिक 96 रन और जेमिमा रोड्रिग्स 44 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा अन्य कोई भी बैटर कुछ खास नहीं कर सका। दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद कोई भी बैटर टिक न खेल सका। टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 255 रन ही बना सकीं। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर 2-0 से बढ़त बना ली है। इससे पहले 28 दिसंबर को खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं, सीरीज का आखिरी मैच अब 2 जनवरी 2024 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।