IND W vs AUS W 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। यह मैच दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा।
पढ़ें :- सैफई महोत्सव में व्यस्त सपा सरकार ने कुंभ को मोहम्मद आज़म खान के भरोसे छोड़ दिया था...केशव मौर्य का अखिलेश यादव पर निशाना
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत की ओर से स्नेह राणा की जगह मन्नत कश्यप भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू कर रही हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बदलाव के साथ-साथ डार्सी ब्राउन की जगह मेगन शुट्ट को शामिल किया गया है। बता दें कि इस सीरीज में शुरुआती दो मैच हारकर भारत पहले ही सीरीज गंवा चुका है।
तीसरे मैच की प्लेइंग-11
भारत- यास्तिका भाटिया, स्मृति मंधाना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, मन्नत कश्यप, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह।
ऑस्ट्रेलिया- फोएबे लिचफील्ड, एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), एलिसे पेरी, बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शुट्ट।