Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND W vs AUS W Test Match: दूसरे दिन के खेल तक भारत को 157 रनों की बढ़त, दीप्ति 70 रन और पूजा 33 रन बनाकर नाबाद

IND W vs AUS W Test Match: दूसरे दिन के खेल तक भारत को 157 रनों की बढ़त, दीप्ति 70 रन और पूजा 33 रन बनाकर नाबाद

By Abhimanyu 
Updated Date

IND W vs AUS W Test Match Day 2: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के बीच खेले जा रहे एक मात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है, जिसमें टीम ने पहली पारी में 157 रनों की बढ़त हासिल कर लिया है। वहीं, दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) 70 रन और पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) 33 बनाकर नाबाद लौटीं।

पढ़ें :- ICC Player of the Month : भारतीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा की बड़ी उपलब्धि, आईसीसी ने दिया ये खास सम्मान

मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने 98/1 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। दूसरे दिन स्मृति मंधाना (74), ऋचा घोष (52) और जेमिमा (73) अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हुई। इसके बाद दीप्ति शर्मा ने अर्धशतक जड़ा और वह 70 रन बनाकर लौटीं। उनके साथ पूजा वस्त्राकर 33 रन बनाकर नाबाद रहीं हैं। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए एशले गार्डनर (Ashleigh Gardner) सर्वाधिक 4 विकेट और किम गार्थ (Kim Garth) ने 1 विकेट झटका।

वहीं, पहले दिन ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी 77.4 ओवर में 219 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जिसके बाद पहले दिन भारत ने 19 ओवर में 1 विकेट खोकर 98 रन बनाए थे। भारत ने पहला विकेट शेफाली वर्मा (40) के रूप में खोया था। अब खेल के तीसरे दिन भारतीय टीम की कोशिश बड़ा स्‍कोर बनाकर विशाल बढ़त हासिल करने की होगी।

Advertisement