HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ICC Women’s T20I Team 2024: आईसीसी की विमेंस टीम में भारत का दिखा दबदबा; सबसे ज्यादा प्लेयर्स ने बनाई जगह

ICC Women’s T20I Team 2024: आईसीसी की विमेंस टीम में भारत का दिखा दबदबा; सबसे ज्यादा प्लेयर्स ने बनाई जगह

ICC Women’s T20I Team 2024: आईसीसी ने साल 2024 के लिए अपनी विमेंस टीम चुन ली है। जिसमें भारतीय विमेंस टीम का दबदबा देखने को मिला है। दरअसल, 2024 के लिए आईसीसी विमेंस टी20आई टीम में सभी विभागों की कुछ उत्कृष्ट खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने पूरे कैलेंडर वर्ष में अपनी-अपनी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन किया। आइये जानते हैं कि आईसीसी विमेंस टी20आई टीम ऑफ द ईयर 2024 में किन देशों की विमेंस प्लेयर्स ने जगह बनाई है-

By Abhimanyu 
Updated Date

ICC Women’s T20I Team 2024: आईसीसी ने साल 2024 के लिए अपनी विमेंस टीम चुन ली है। जिसमें भारतीय विमेंस टीम का दबदबा देखने को मिला है। दरअसल, 2024 के लिए आईसीसी विमेंस टी20आई टीम में सभी विभागों की कुछ उत्कृष्ट खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने पूरे कैलेंडर वर्ष में अपनी-अपनी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन किया। आइये जानते हैं कि आईसीसी विमेंस टी20आई टीम ऑफ द ईयर 2024 में किन देशों की विमेंस प्लेयर्स ने जगह बनाई है-

पढ़ें :- RCB vs GG Head to Head: आज वडोदरा में आरसीबी और जीजी की होगी भिड़ंत; जानें- अब तक किसका पलड़ा भारी

आईसीसी विमेंस टी20आई टीम ऑफ द ईयर 2024 का कप्तान साउथ अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट को बनाया गया है। इस टीम में भारतीय टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना, विकेटकीपर बैटर रिचा घोष और ऑल राउंडर दीप्ति शर्मा को जगह मिली है। इसके अलावा, चमारी अथापथु (श्रीलंका), हेले मैथ्यूज (वेस्टइंडीज), नैट साइवर-ब्रंट (इंग्लैंड), मेली केर (न्यूजीलैंड), मारिजाने काप (साउथ अफ्रीका), ओरला प्रेंडरगैस्ट (आयरलैंड) और सादिया इकबाल (पाकिस्तान) को शामिल किया गया है।

आईसीसी विमेंस टी20आई टीम ऑफ द ईयर 2024

1- लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान) (साउथ अफ्रीका): 19 मैच, 673 रन, 102 उच्चतम स्कोर, 39.58 औसत, 125.09 स्ट्राइक रेट, एक शतक, तीन अर्धशतक

2- स्मृति मंधाना (भारत): 23 मैच, 763 रन, 77 उच्चतम स्कोर, 42.38 औसत, 126.53 स्ट्राइक रेट, आठ अर्धशतक

पढ़ें :- RCB vs GG WPL 2025: आज डब्ल्यूपीएल के ओपनिंग मैच में आरसीबी और जीजी की होगी भिड़ंत; जानें- कब, कहां देख पाएंगे लाइव मैच

3- चमारी अथापथु (श्रीलंका): 21 मैच, 720 रन, 119 उच्चतम स्कोर, 40.00 औसत, 126.76 स्ट्राइक रेट, दो शतक, चार अर्द्धशतक*

4- हेले मैथ्यूज (वेस्ट इंडीज): 16 मैच, 538 रन, 85 उच्चतम स्कोर, 35.86 औसत, 121.99 स्ट्राइक रेट, पांच अर्धशतक*

5- नेट साइवर-ब्रंट (इंग्लैंड): 16 मैच, 423 रन, 67 उच्चतम स्कोर, 47.00 औसत, 133.86 स्ट्राइक रेट, तीन अर्धशतक*

6- मेली केर (न्यूजीलैंड): 18 मैच, 387 रन, 44 उच्चतम स्कोर, 29 विकेट, 15.55 गेंदबाजी औसत, 4/20 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी*

7- ऋचा घोष (विकेटकीपर) (भारत): 21 मैच, 365 रन, 64 उच्चतम स्कोर, 33.18 औसत, 156.65 स्ट्राइक रेट, दो अर्धशतक*

पढ़ें :- BCCI Awards 2025 Live Streaming: आज नमन पुरस्कार समारोह में सम्मानित होंगे भारत के क्रिकेट स्टार्स; जानें- कहां और कैसे देख पाएंगे लाइव टेलीकास्ट

8- मैरिज़ान कैप (साउथ अफ़्रीका): 16 मैच, 399 रन, 75 उच्चतम स्कोर, 30.69 बल्लेबाजी औसत, 11 विकेट, 2/14 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

9- ओर्ला प्रेंडरगैस्ट (आयरलैंड): 18 मैच, 544 रन, 80 उच्चतम स्कोर, 36.26 बल्लेबाजी औसत, 21 विकेट, 12.90 गेंदबाजी औसत, 4/22 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

10- दीप्ति शर्मा (भारत): 23 मैच, 115 रन, 30 विकेट, 17.80 गेंदबाजी औसत, 3/13 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

11- सादिया इकबाल (पाकिस्तान): 19 मैच, 30 विकेट, 14.30 गेंदबाजी औसत, 4/16 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...