नई दिल्ली। कल खेले गये महिला क्रिकेट विश्वकप में भारत ने अपने सफर की शानदार शुरुआत की। पाकिस्तान के साथ खेले गये मैच में भारत की टीम ने चीर प्रतिद्वंदी टीम को 107 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान की कप्तान बिसमाह मरूफ की बेटी के साथ मैच के दौरान और मैच के बाद भारतीय टीम ने काफी समय बिताया।
पढ़ें :- शेख हसीना के मनाने पर वापस लिया था रिटायरमेंट; अब CT 2025 से पहले दिग्गज ने क्रिकेट को कहा अलविदा
बिसमाह मरूफ ने अप्रैल 2021 में बेटी को जन्म दिया था और वह इस टूर्नामेंट में उसे लेकर भी आई हैं। बिसमाह की बेटी के साथ टीम इंडिया की वायरल फोटो जितनी खूबसूरत है, उतना ही प्यारा है इस फोटो को लेकर लिखा गया मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का कैप्शन। सचिन ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या शानदार पल है! क्रिकेट खेल में बाउंड्री सिर्फ मैदान पर होती है, लेकिन यह ऑफ द फील्ड हर बाउंड्री को तोड़ डालता है। खेल जोड़ता है।’
What a lovely moment! Cricket has boundaries on the field, but it breaks them all off the field.
Sport unites!#CWC22 pic.twitter.com/isgALYeZe1
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 6, 2022
पढ़ें :- India CT 2025 Squad Announcement: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान टला! BCCI को चाहिए अभी और वक्त