IND W vs SA W 1st ODI: आज रविवार (16 जून 2024) से भारत और साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है। सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
पढ़ें :- WPL 2025 Auction Date: आईपीएल के बाद अब डब्ल्यूपीएल में लगेगी करोड़ों की बोली; BCCI ने कंफर्म ऑक्शन डेट!
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में आशा शोभना को डेब्यू का मौका मिला है। मैच से पहले 33 साल की शोभना अपनी पहली वनडे कैप पाकर भावुक हो गईं। उन्हें कप्तान हरमनप्रीत कौर ने वनडे कैप सौंपी। बता दें कि भारत दौरे पर पहुंची साउथ अफ्रीका की टीम को भारतीय टीम के खिलाफ 3 वनडे, एक टेस्ट और 3 टी20 मैच की सीरीज खेलनी है।
IND W vs SA W पहले वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन
IND W की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, आशा सोभना, रेणुका ठाकुर सिंह।
SA W की प्लेइंग इलेवन: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तज़मिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, मारिज़ैन कप्प, एनेरी डर्कसेन, नोंडुमिसो शंगासे, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), मसाबाता क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका।