Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. टूटा ‘INDIA’ गठबंधन? पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान

टूटा ‘INDIA’ गठबंधन? पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) से पहले विपक्षी इंडिया गठबंधन को पश्चिम बंगाल (West Bengal) में जोर का झटका लगा है। पश्चिम बंगाल (West Bengal)  की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने एकला चलो का नारा दे दिया है। ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने ऐलान कर दिया है कि टीएमसी (TMC)  लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में अकेले ही चुनाव मैदान में उतरेगी। ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)  के इस ऐलान के साथ ही विपक्षी इंडिया गठबंधन की तस्वीर और भविष्य पर संकट के बादल गहरे हो गए हैं।

पढ़ें :- प्रियंका गांधी ने धक्का-मुक्की मामले में राहुल का किया समर्थन; बोलीं- वे कभी किसी को धक्का नहीं दे सकते

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को 28 विपक्षी पार्टियां इंडिया (INDIA) गठबंधन के बैनर तले एक मंच पर आई थीं। विपक्ष एकजुट होकर बीजेपी (BJP)के नेतृत्व वाले एनडीए (NDA) को पटखनी देने, चुनावी चुनौती देने का दम भर रहा था, लेकिन अब ममता ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विपक्षी गठबंधन को बड़ा झटका दे दिया है।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि उन्होंने हमारा प्रस्ताव ठुकरा दिया। इसलिए हमने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल (West Bengal)  में हम लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections)  अकेले लड़ेंगे। हमने जो प्रस्ताव दिए थे, उन्होंने सभी टुकरा दिए। मेरा प्रस्ताव नहीं माना इसलिए अब हम अकेले चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की रैली हो रही है, उसे लेकर हमें सूचना नहीं दी, जबकि हम इंडिया गठबंधन में हैं।

दरअसल, बीते कुछ दिनों से जिस तरह से टीएमसी (TMC) और कांग्रेस के बीच घमासान चल रही थी। अब ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों पर अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बैठक की जानकारी साझा की और कहा था , हमारी पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने स्पष्ट रूप से कहा कि हमें कांग्रेस के साथ सीट-बंटवारे की बातचीत के बारे में सोचने की ज़रूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने दो सीट की पेशकश की थी, लेकिन कांग्रेस कई बार 10-12 सीट की मांग कर चुकी है। बता दें कि तृणमूल कांग्रेस विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा है।

ममता ने की कांग्रेस की आलोचना
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)  ने मंगलवार को 10-12 लोकसभा क्षेत्रों की ‘अनुचित’ मांग का हवाला देते हुए पश्चिम बंगाल में सीट बंटवारे पर चर्चा में देरी के लिए कांग्रेस की आलोचना की थी। वहीं, ममता की पार्टी टीएमसी ने राज्य में कांग्रेस को केवल दो सीट देने की पेशकश की थी, मगर कहा जा रहा है कि कांग्रेस बंगाल में 10 से 12 सीटों की मांग कर रही थी।

पढ़ें :- IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम का किया ऐलान; एक अनकैप्ड समेत चार नए खिलाड़ियों को मिला मौका

अधीर रंजन रहे हैं हमलावर

इस बीच टीएमसी (TMC)  के मुखर आलोचक और राज्य कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary)  लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर टीएमसी (TMC)  और ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर निशाना साधते रहे हैं। मंगलवार को अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary)  ने पश्चिम बंगाल (West Bengal)   की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) को अवसरवादी बताया और कहा कि कांग्रेस उनकी दया पर चुनाव नहीं लड़ेगी। हालांकि, पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) की आलोचना को यह कहकर खारिज कर दिया कि ऐसी टिप्पणियों से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

Advertisement