India and Australia ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच खत्म होने के बाद अब वनडे सीरीज की शुरूआत होगी। वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के स्टीव स्मिथ (steve smith) ही कंगारू टीम की कप्तानी करेंगे। पैट कमिंस (Pat Cummins) इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इसके साथ ही डेविड वॉर्नर (david warner) और ऑलराउंडर एश्टन एगर (ashton ager) की टीम में वापसी हुई है।
पढ़ें :- India and Australia ODI Series: रोहित शर्मा के आने पर प्लेइंग इलेवन से कौन होगा बाहर? इन दो खिलाड़ियों के नाम की चर्चा
दोनों खिलाड़ी टेस्ट टीम का हिस्सा थे लेकिन बाद में अलग अलग वजहों से टीम से बाहर हो गए थे। पैट कमिंस भी टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों में खेले थे और दोनों मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद कमिंस की मां की तबीयत खराब हुई और वह घर लौट गए। उनके जाने के बाद टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ (steve smith) ने संभाली थी।
ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम
डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, एडम जम्पा।