India and Australia Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय टीम 163 रनों पर आलआउट हो गई। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत के लिए 76 रन चाहिए। बता दें कि, पहली पारी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 109 रन पर सिमट गई।
पढ़ें :- India and Australia Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ, टीम इंडिया 2-1 से सीरीज जीती
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 197 रन बनाए। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया को तीसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए 76 रन चाहिए। बता दें कि, भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन चेतेश्वर पुजारा ने बनाया। उन्होंने उनके टेस्ट करियर का 35वां अर्धशतक बनाया है। इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं बना पाया।
सीरीज में 2-0 से आगे है टीम इंडिया
बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 2—0 से आगे चल रही है। ऐसे में तीसरा टेस्ट मैच अगर भारतीय टीम जीत जाती है तो सीरीज पर कब्जा कर लेगी।