India and Australia Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खेला जा रहा है। इस सीरीज में टीम इंडिया ने अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज में टीम इंडिया 2—0 की बढ़त हासिल कर ली है। कप्तान रोहित शर्मा ने केएल राहुल का समर्थन किया है। दरअसल, केएल राहुल बीते काफी दिनों से फॉर्म में नहीं हैं। इसको लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा उनका समर्थन करते हुए दिख रहे हैं।
पढ़ें :- India and Australia Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ, टीम इंडिया 2-1 से सीरीज जीती
वहीं, टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम को लेकर उन्होंने कहा कि टॉस के समय वह प्लेइंग 11 तय करना पसंद करते हैं, क्योंकि खिलाड़ियों के चोटिल होने का डर रहता है। बता दें कि, मंगलवार को अभ्यास सत्र के दौरान रोहित और शुभमन गिल अभ्यास सत्र के दौरान नेट्स पर बल्लेबाजी की। जबकि केएल राहुल ने टीम के अधिकांश सदस्यों के साथ होटल में रहने का फैसला किया। यह अभ्यास सत्र वैकल्पिक था। वहीं, गिल और राहुल दोनों ने सोमवार को ट्रेनिंग सत्र के दौरान एक साथ बल्लेबाजी की थी।
फॉर्म से जूझ रहे खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
तीसरे टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा, मैंने पिछले मैच के बाद भी इसके बारे में बात की थी। जो खिलाड़ी कठिन समय से गुजर रहे हैं, उनकी क्षमता को देखते हुए उन्हें खुद को साबित करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा। उप-कप्तान होना या कुछ और आपको कुछ भी नहीं बताता है। उस समय वह उप-कप्तान थे। उप-कप्तान के रूप से उनका हटना कुछ भी संकेत नहीं देता है।