नई दिल्ली। बांग्लादेश (Bangladesh) के एक्शन के बाद अब भारत सरकार (Government of India) ने सोमवार को बड़ा कदम उठाया है। बॉर्डर पर फेंसिंग विवाद को लेकर कल बांग्लादेश ने भारत से हाईकमिश्नर को बुलाया था। अब बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त नूरल इस्लाम (Bangladesh Deputy High Commissioner Nurul Islam) को विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) ने समन भेज बुलाया है। वो साउथ ब्लॉक से रवाना हो गए हैं।
पढ़ें :- बांग्लादेशी ऑल राउंडर Shakib Al Hasan का करियर खत्म! चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में नहीं मिली जगह
बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय (Bangladeshi Foreign Ministry) ने भारतीय हाईकमिश्नर प्रणय वर्मा (Indian High Commissioner Pranay Verma) को बुलाकर BSF की तरफ से की जा रही फेंसिंग (बाड़) को गैरकानूनी बताया था।