Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India and New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका, श्रेयस अय्यर हुए टीम से बाहर

India and New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका, श्रेयस अय्यर हुए टीम से बाहर

By शिव मौर्या 
Updated Date

India and New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच की शुरूआत होने जा रही है। इस सीरीज की शुरूआत से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई की तरफ से इसकी जानकारी दी गई है। बीसीसीआई की तरफ से बताया गया कि श्रेयस अय्यर के पीठ में चोट लगी है, जिसके कारण वो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल पायेंगे। वह रिहैब के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) जाएंगे। चयन समिति ने श्रेयस अय्यर की जगह रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे 18 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा।

पढ़ें :- PCB ने दो मैच बाद ही छीनी मोहम्मद रिजवान से टी20 टीम की कप्तानी! इस खिलाड़ी को बनाया नया कप्तान

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), रजत पाटीदार, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

इस दिन खेला जायेगा मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। इंदौर, रांची और लखनऊ को भी एक-एक मैच की मेजबानी मिली है। इंदौर में 24 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड तीसरा वनडे खेला जाएगा। वहीं, 27 जनवरी को रांची में पहला टी20 खेला जाएगा। 29 जनवरी को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड दूसरा टी20 खेला जाएगा। इस सीरीज का अंत अहमदाबाद में होगा।

Advertisement