India and Sri Lanka T20 Series: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 मैचों की सीरीज शुरू हो गई है। आज इस सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। दूसरे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया है। ऐसे में श्रीलंका आज पहले बल्लेबाजी कर रही है। श्रीलंका ने अच्छी शुरूआत की और पावरप्ले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इसके बाद चहल ने टीम को पहला विकेट दिया। चहल के बाद उमरान मलिक ने श्रीलंका का दूसरा विकेट चटकाते हुए टीम इंडिया को मैच में वापसी करा दी।
पढ़ें :- PCB ने दो मैच बाद ही छीनी मोहम्मद रिजवान से टी20 टीम की कप्तानी! इस खिलाड़ी को बनाया नया कप्तान
राहुल त्रिपाठी का डेब्यू
पहले मैच के दौरान चोटिल हुए संजू सैमसन की जगह राहुल त्रिपाठी को मौका दिया गया है। टी20 इंटरनेशनल में राहुल त्रिपाठी का डेब्यू है और उन्हें विक्रम राठौर ने कैप दी है।
भारतीय टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।
श्रीलंका की टीम: पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षणा, कसुन रजिथा, दिलशान मदुशंका