Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India-England Test Match: दूसरी पारी में इंग्लैंड के 6 विकेट गिरे, भारतीय गेंदबाजों का कहर जारी

India-England Test Match: दूसरी पारी में इंग्लैंड के 6 विकेट गिरे, भारतीय गेंदबाजों का कहर जारी

By शिव मौर्या 
Updated Date

India-England Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबाला खेला जा रहा है। इंग्लैंउ ने पहली में जो रूट के शतक की बदौलत 353 रन बनाए थे। जवाब में भारत अपनी पहली पारी में 307 रन बना पाई। आज इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी खेल रही है। दूसरी पारी में इंग्लैंउ के टीम छह विकेट खोकर 133 रन बनाकर खेल रही है।

पढ़ें :- RCB vs UPW Head to Head : आज आरसीबी और यूपी वॉरियर्ज़ की होगी भिड़ंत; जानें- किसका पलड़ा रहा भारी

बता दें कि, भारत की पहली पारी तीसरे दिन 307 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए थे। ऐसे में इंग्लैंड दूसरी पारी में 46 रन के बढ़त के साथ उतरी। भारत के लिए ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए। वह शतक से चूक गए और 10वें विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें टॉम हार्टले ने क्लीन बोल्ड किया। जुरेल को मैदान में मौजूद दर्शकों और ड्रेसिंग रूम में मौजूद भारतीय खिलाड़ियों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया।

 

Advertisement