Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India-England Test Match: पहले दिन का खेल समाप्त, इंग्लैंड ने बनाया 302 रन, टीम इंडिया के आकाशदीप चमके

India-England Test Match: पहले दिन का खेल समाप्त, इंग्लैंड ने बनाया 302 रन, टीम इंडिया के आकाशदीप चमके

By शिव मौर्या 
Updated Date

India-England Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का चौथे मैच की आज से शुरूआत हुई है। रांची में ये मैच खेला जा रहा है। पहले दिन की खेल समाप्ति तक इंग्लैंउ ने सात विकेट गंवाकर 302 रन बनाए हैं। ओली रॉबिन्सन 31 रन और जो रूट 106 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत की तरफ से आकाश दीप ने तीन विकेट लिए। उन्होंने इंग्लैंउ के शीर्ष क्रम को ढहा दिया। बेन डकेट (11), ओली पोप (0) और जैक क्राउली (42) को पवेलियन भेजा। इसके बाद ​भारतीय स्पिनर्स ने आर अश्विन और रविंद्र जडेजा का कहर बरपा।

पढ़ें :- IND vs AUS: पहले दिन का खेल हुआ समाप्त, भारतीय गेंदबाजों के आगे पस्त हुए कंगारू बल्लेबाज

जो रुट ने जड़ा करियर का 31वां शतक
इंग्लैंड की शुरूआत काफी खराब रही। लंच तक पहले सत्र में इंग्लैंउ ने पांच विकेट गंवाकर 112 रन बनाएथे। इसके बाद दूसरे सत्र में यानी चायकाल तक जो रूट और बेन फोक्स ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों ने मिलकर उस सत्र में 86 रन जोड़े। तीसरे सत्र यानी चायकाल के बाद सिराज ने टीम इंडिया की वापसी कराई। उन्होंने रूट और फोक्स की 113 रन की साझेदारी को तोड़ा। फोक्स अर्धशतक से चूक गए। वह 47 रन बनाकर सिराज की गेंद पर कैच आउट हुए। वहीं, टॉम हार्टले 13 रन बनाकर सिराज की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। रूट ने टेस्ट करियर का 31वां शतक जड़ा।

डेब्यू मैच में चमके आकाश
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में आकाश दीप ने डेब्यू किया। डेब्यू मैच में उनका कहर जमकर बरपा। उन्होंने तीन विकेट चटकाए। आकाश ने बेन डकेट (11), ओली पोप (0) और जैक क्राउली (42) को पवेलियन भेजा।

Advertisement