India-England Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी को रांची में खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया ने 2—1 से बढ़त बनाए हुए है। ऐसे में उसकी नजर चौथे सीरीज को जीतने पर है। पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया ने अच्छी वापसी की। वहीं, चौथे मैच में रविचंद्रन अश्विन और कप्तान रोहित शर्मा के पास रांची में कई रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
पढ़ें :- IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम का किया ऐलान; एक अनकैप्ड समेत चार नए खिलाड़ियों को मिला मौका
अश्विन ने किया शानदार प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में आर आश्विन ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने तीन मैचों में 11 विकेट लिए हैं। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 2012 से अब तक 22 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 99 विकेट झटके हैं। वहीं, अब इंग्लैंड के खिलाफ वो 100 विकेट पूरे कर सकते हैं। ऐसा करने वाले वह भारत के पहले गेंदबाज बन सकते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच मैच में अब तक सबसे ज्यादा विकेट जेम्स एंडरसन ने लिए हैं। उनके नाम 37 टेस्ट में 145 विकेट हैं।
रविंद्र जडेजा बना सकते हैं रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में रविंद्र जड़ेजा भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। चौथे टेस्ट मैच में जडेजा भी बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। दरअसल, अब तक इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 18 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 67 विकेट लिए हैं। जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा से आगे निकल सकते हैं। इशांत ने 23 मैच में 67 विकेट लिए हैं।
रोहित शर्मा पर टिकी सबकी नजर
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में रोहित शर्मा पर सबकी नजर टिकी हुई है। इंग्लैंड के खिलाफ 12 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 47 की औसत 987 रन बनाए हैं। वह इंग्लिश टीम के खिलाफ 1000 रन पूरे करने से 13 रन पीछे हैं। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि वह रांची में इस आंकड़े को छू लेंगे।