नई दिल्ली। भारत के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी मिल गई है। इसका आयोजन गुजरात के अहमदाबाद में होगा। दरअसल, कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी के लिए भारत रेस में पहले से ही आगे चल रहा था। अब इसका औपचारिक एलान हो गया है। इस बार भारत दूसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी करेगा। भारत में इससे पहले 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन नई दिल्ली में हुआ था। उस दौरान एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया था और भारत मेडल टेबल में दूसरे स्थान पर रहा था।
पढ़ें :- भारत को खल रही मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी गेंदबाज की कमी? 350+ का स्कोर भी पड़ रहा छोटा