Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs NZ: बेंगलुरु टेस्ट में भारत को 8 विकेट से मिली हार; सीरीज में न्यूजीलैंड ने 1-0 से बनाई बढ़त

IND vs NZ: बेंगलुरु टेस्ट में भारत को 8 विकेट से मिली हार; सीरीज में न्यूजीलैंड ने 1-0 से बनाई बढ़त

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs NZ 1st Test Match: बेंगलुरु टेस्ट के आखिरी दिन भारतीय टीम 107 रनों के लक्ष्य को डिफेंड करने में असफल रही। न्यूजीलैंड की टीम ने इस लक्ष्य को 2 विकेट खोकर 27.4 ओवर में हासिल कर लिया। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इससे पहले चौथे दिन भारत की दूसरी पारी 462 रनों कर सिमट गयी थी।

पढ़ें :- विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट से 48 घंटे पहले किया संन्यास का ऐलान! फैंस में मच गई खलबली

बता दें कि बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच का पहला दिन बारिश में में धूल गया था। जिसके बाद दूसरे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन भारतीय टीम पहली पारी में 46 रन के स्कोर पर ढेर हो गयी। जिसके बाद न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रन बनाकर 356 रनों की बढ़त ले ली थी। इतनी बड़ी बढ़त के बाद भारत पर पारी की हार का खतरा मंडराने लगा था।

हालांकि, भारत ने दूसरी पारी में पलटवार करते हुए 462 रन बनाए। लेकिन, टीम न्यूजीलैंड को बड़ा लक्ष्य देने में असफल रही। वहीं, खेल के आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 10 विकेट की जरूरत थी और न्यूजीलैंड को सिर्फ 107 रन। पांचवें दिन भारत के गेंदबाजों ने लक्ष्य को डिफेंड करने का पूरा प्रयास किया। फिर भी न्यूजीलैंड इस मैच को अपने नाम करने में सफल रहा है।

बेंगलुरु टेस्ट का स्कोर कार्ड

भारत की पहली पारी- 46/10 (31.2 ओवर) 

पढ़ें :- IND vs AUS 1st Test : रोहित के बाद गिल भी पहले टेस्ट से बाहर! इन दो खिलाड़ियों की होगी 'वाइल्ड कार्ड एंट्री'

सबसे अच्छी बल्लेबाजी: ऋषभ पंत 20 रन (49 गेंद)

(न्यूजीलैंड) सबसे अच्छी गेंदबाजी: मैट हेनरी 5 विकेट (13.2 ओवर 15 रन)

न्यूजीलैंड की पहली पारी- 402/10 (91.3 ओवर)

सबसे अच्छी बल्लेबाजी: रचिन रवीन्द्र 134 रन (157 गेंद)

(भारत) सबसे अच्छी गेंदबाजी: रवीन्द्र जड़ेजा 3 विकेट (20 ओवर 72 रन )

पढ़ें :- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के घर एक बार फिर गूंजी किलकारी,पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को दिया जन्म

भारत की दूसरी पारी- 462/10 (99.3 ओवर)

सबसे अच्छी बल्लेबाजी: सरफराज खान 150 रन (195 गेंद)

(न्यूजीलैंड) सबसे अच्छी गेंदबाजी: विलियम ओ’रूर्के 3 विकेट (21 ओवर 92 रन)

न्यूजीलैंड की दूसरी पारी- 110/2 (17.2 ओवर)

सबसे अच्छी बल्लेबाजी: विल यंग 48 रन (76 गेंद)

(भारत) सबसे अच्छी गेंदबाजी: जसप्रीत बुमराह 2 विकेट (8 ओवर 29 रन)

पढ़ें :- हेड कोच गौतम गंभीर ने किया कंफर्म, जानें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान
Advertisement