ACC Mens Asia Cup 2025 Venue: एशियाई क्रिकेट परिषद ने आधिकारिक तौर पर एसीसी पुरुष एशिया कप 2025 के आयोजन स्थलों की घोषणा कर दी है। शीर्ष एशियाई क्रिकेट देशों के इस टूर्नामेंट के सभी मैच दुबई और अबू धाबी में आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान भारत बनाम पाकिस्तान, बहुप्रतीक्षित मैच दुबई में खेला जाएगा। आइये जानते हैं कि एसीसी पुरुष एशिया कप 2025 के मैच कब और कहां खेले जाएंगे-
पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री और यूपी भाजपा अध्यक्ष से डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक की हुई अहम मुलाकात
पुरुष एशिया कप का पूरा कार्यक्रम
9 सितंबर – अफ़ग़ानिस्तान बनाम हांगकांग (अबू धाबी)
10 सितंबर – भारत बनाम यूएई (दुबई)
11 सितंबर – बांग्लादेश बनाम हांगकांग (अबू धाबी)
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को गैंगस्टर मामले में दी बेल, पलटा इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला
12 सितंबर – पाकिस्तान बनाम ओमान (दुबई)
13 सितंबर – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (अबू धाबी)
14 सितंबर – भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई)
15 सितंबर – यूएई बनाम ओमान (अबू धाबी) और श्रीलंका बनाम हांगकांग (दुबई)
16 सितंबर – बांग्लादेश बनाम अफ़ग़ानिस्तान (अबू धाबी)
पढ़ें :- सीएम योगी ने पैरेंट्स से की अपील, बोले-'छोटे बच्चों को न दें स्मार्ट फोन, वरना चला जाएगा डिप्रेशन में '
17 सितंबर – पाकिस्तान बनाम यूएई (दुबई)
18 सितंबर – श्रीलंका बनाम अफ़ग़ानिस्तान (अबू धाबी)
19 सितंबर – भारत बनाम ओमान (अबू धाबी)
पुरुष एशिया कप- सुपर 4 मैच
20 सितंबर – बी1 बनाम बी2 (दुबई)
21 सितंबर – एआई बनाम ए2 (दुबई)
पढ़ें :- RedMagic 11 Air का डिज़ाइन और कलर वेरिएंट आधिकारिक तौर पर सामने आए, कई फीचर्स का भी खुलासा
23 सितंबर – ए2 बनाम बी1 (अबू धाबी)
24 सितंबर – ए1 बनाम बी2 (दुबई)
25 सितंबर – ए2 बनाम बी2 (दुबई)
26 सितंबर – ए1 बनाम बी1 (दुबई)
28 सितंबर – फ़ाइनल (दुबई)