ACC Mens Asia Cup 2025 Venue: एशियाई क्रिकेट परिषद ने आधिकारिक तौर पर एसीसी पुरुष एशिया कप 2025 के आयोजन स्थलों की घोषणा कर दी है। शीर्ष एशियाई क्रिकेट देशों के इस टूर्नामेंट के सभी मैच दुबई और अबू धाबी में आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान भारत बनाम पाकिस्तान, बहुप्रतीक्षित मैच दुबई में खेला जाएगा। आइये जानते हैं कि एसीसी पुरुष एशिया कप 2025 के मैच कब और कहां खेले जाएंगे-
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
पुरुष एशिया कप का पूरा कार्यक्रम
9 सितंबर – अफ़ग़ानिस्तान बनाम हांगकांग (अबू धाबी)
10 सितंबर – भारत बनाम यूएई (दुबई)
11 सितंबर – बांग्लादेश बनाम हांगकांग (अबू धाबी)
पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार
12 सितंबर – पाकिस्तान बनाम ओमान (दुबई)
13 सितंबर – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (अबू धाबी)
14 सितंबर – भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई)
15 सितंबर – यूएई बनाम ओमान (अबू धाबी) और श्रीलंका बनाम हांगकांग (दुबई)
16 सितंबर – बांग्लादेश बनाम अफ़ग़ानिस्तान (अबू धाबी)
पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल
17 सितंबर – पाकिस्तान बनाम यूएई (दुबई)
18 सितंबर – श्रीलंका बनाम अफ़ग़ानिस्तान (अबू धाबी)
19 सितंबर – भारत बनाम ओमान (अबू धाबी)
पुरुष एशिया कप- सुपर 4 मैच
20 सितंबर – बी1 बनाम बी2 (दुबई)
21 सितंबर – एआई बनाम ए2 (दुबई)
पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि
23 सितंबर – ए2 बनाम बी1 (अबू धाबी)
24 सितंबर – ए1 बनाम बी2 (दुबई)
25 सितंबर – ए2 बनाम बी2 (दुबई)
26 सितंबर – ए1 बनाम बी1 (दुबई)
28 सितंबर – फ़ाइनल (दुबई)