Team India New Test Coach : टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर के करियर की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। उनके कार्यकाल में टीम ने दो बड़ी और ऐतिहासिक हार झेली है। जिसमें श्रीलंका के खिलाफ 27 साल वनडे सीरीज गंवाने और घर पर पहली बार 3-0 से सीरीज (न्यूजीलैंड के खिलाफ) गंवाने का शर्मनाक रिकॉर्ड शामिल रहा है। वहीं, आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरा कई खिलाड़ियों के साथ-साथ कोच गंभीर की किस्मत का फैसला करेगा।
पढ़ें :- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में क्या खेलते नजर आयेंगे मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह ने दिया बड़ा अपडेट
दरअसल, टीम इंडिया को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी) खेलनी है। अगर इस सीरीज में टीम 4-0 या 5-0 से जीत दर्ज करती है तो उसके आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद है। वहीं, टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हार का सामना करना पड़ता है तो उसका फाइनल में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में यह टीम इंडिया के लिए करो या मरो की सीरीज होने वाली है। वहीं, हेड कोच गंभीर का भविष्य भी इस पर टिका हुआ है, क्योंकि आगामी सीरीज के नतीजे तय करेंगे कि गंभीर टेस्ट टीम के कोच बनें रहेंगे या नहीं।
एक रिपोर्ट की मानें तो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अगर टीम इंडिया सीरीज जीतने में असफल रहती है तो गंभीर को टेस्ट टीम के कोच के पद से हटाया जा सकता है। हालांकि, वह वनडे और टी20आई टीम के कोच पद पर बनें रहेंगे। बताया जाता है कि बीसीसीआई गंभीर की जगह पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को टेस्ट टीम का कोच बनाने पर विचार कर सकता है। लक्ष्मण समय-समय पर टीम के अंतरिम कोच की भूमिका निभाते रहे हैं। इस समय वह सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर हैं।