Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. IND vs NZ Semi-Final: पहले सेमीफाइनल में दर्शकों ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जय शाह बोले- इतिहास फिर से लिखा गया

IND vs NZ Semi-Final: पहले सेमीफाइनल में दर्शकों ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जय शाह बोले- इतिहास फिर से लिखा गया

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs NZ ICC World Cup Semi-Final: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup) के पहले सेमी-फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर साल 2019 की हार हिसाब बराबर कर लिया। इस मैच में भारत ने न सिर्फ जीत हासिल की, बल्कि भारतीय खिलाड़ियों ने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। जिसमें विराट कोहली के 50 वनडे शतक और मोहम्मद शामी के वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट पूरे किए। इस दौरान दर्शकों ने लाइव स्ट्रीमिंग व्युअरशिप का भी रिकॉर्ड बना दिया है।

पढ़ें :- 7000mAh बैटरी वाले Redmi K80 Ultra की लॉन्च डेट आयी सामने! इन खूबियों के साथ होगी एंट्री

दरअसल, भारत-न्यूजीलैंड सेमी-फाइनल मैच के दौरान डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर लाइव स्ट्रीमिंग व्युअरशिप (Live Streaming Viewership) के सारे पुराने रिकॉर्ड टूट गए। हॉट डिज्नी प्लस हॉटस्टार लाइव स्ट्रीमिंग व्युअरशिप में दर्शकों की संख्या अब तक सबसे ज्यादा 5.3 करोड़ दर्ज की गयी। बीसीसीआई सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस खास रिकॉर्ड की जानकारी दी है।

जय शाह ने लिखा, ‘इतिहास फिर से लिखा गया है, एक नया माइलस्टोन बना! टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दहाड़ते हुए फाइनल में एंट्री की है, इसे भारतीय फैन्स ने काफी खास बना दिया है. इस बेहतरीन सेमीफाइनल मैच में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 5.3 करोड़ दर्शक मौजूद थे, जिसने एक नया बेंचमार्क सेट कर दिया है. यह क्रिकेट इतिहास में अभी तक का सबसे ज्यादा व्युअरशिप रिकॉर्ड है। धन्यवाद भारत।’

Advertisement