IND vs SA 1st Test Centurion Weather Report and Pitch Report: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच पहला टेस्ट मैच आज से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क (SuperSport Park, Centurion) में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) के लिए सेंचुरियन का मैदान पूरी तरह तैयार है। जिसमें तेज गेंदबाज अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों से मुश्किल सवाल पूछते नजर आ सकते हैं। इसके अलावा बारिश की भी संभावना है।
पढ़ें :- WTC 2023-25 Points Table: साउथ अफ्रीका के खिलाफ शर्मनाक हार से भारत को लगा बड़ा झटका, पॉइंट टेबल में कई देशों से पिछड़ा
सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क (SuperSport Park, Centurion) में अब तक कुल 28 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें हाईएस्ट स्कोर 621 का रहा है जो मेजबान टीम ने 2020 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। पिच की बात करें तो सेंचुरियन में तेज गेंदबाज हमेशा से हावी रहे हैं। इस मैदान पर उन्हें काफी अच्छा उछाल मिलता है जो बल्लेबाजों को काफी ज्यादा परेशान करता है। ऐसा ही कुछ भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट में भी देखने को मिल सकता है। लेकिन इस मैदान पर स्पिनर्स ज्यादा प्रभावी नजर नहीं आते हैं, ऐसे में दोनों टीम अंतिम 11 में सिर्फ एक ही स्पिनर को मौका देना चाहेंगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिच क्यूरेटर ने भी खुलासा किया है कि दोनों टीमें पहले दिन से तेज गेंदबाजी के अनुकूल सतह की उम्मीद कर सकती हैं। भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी गेंदबाजों के लिए अतिरिक्त उछाल और सीम मिलने की पुष्टि की है।
वेदर रिपोर्ट
सेंचुरियन में भारत और साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच के दौरान बारिश खलल डाल सकती है, क्योंकि पिछले दिनों से सेंचुरियन में मौसम काफी खराब रहा है और बारिश के आसार भी हैं। Accuweather के मुताबिक, मंगलवार की सुबह सेंचुरियन में 92 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है और दोपहर में 80 प्रतिशत है। मैच के दूसरे दिन भी बारिश की 90 प्रतिशत तक संभावना है। तीसरे दिन 28 दिसंबर को मौसम में सुधार होने और बारिश की संभावना न के बराबर है। हालांकि, गुरुवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। इसके अलावा चौथे और पांचवें दिन मौसम साफ रहने का अनुमान है।