नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत की फॉर्म को लेकर दिग्गज खिलाड़ी चिंतित हैं। पांच मैंचों की टी20 सीरीज में भारत और साउथ अफ्रीका दो-दो मैच जीतकर बराबरी पर है। ऐसे में आखिरी मैच में दोनों टीमें अपनी पूरी ताकत झोंक देंगी। इन सबके बीच भारतीय कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा, जिसके कारण कहा जा रहा है कि उनकी जगह ईशान किशन (Ishaan Kishan) या फिर केएल राहुल (KL Rahul) ले सकते हैं।
पढ़ें :- VHT Semi Final 2: आज दूसरे सेमीफाइनल में विदर्भ और महाराष्ट्र की भिड़ंत; जीतने वाली टीम कर्नाटक के खिलाफ खेलेगी फाइनल
दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों में उनके बलले से सिर्फ 57 रन ही निलके हैं। ऐसे में पंत को टी20 विश्व कप में जगह मिलना बेहद ही मुश्किल दिख रहा है। बता दें कि, इस सीरीज के बाद भारत को करीब 15 मैच खेलने हैं। लेकिन आयरलैंड के खिलाफ टी20 टीम में पंत शामिल नहीं हैं।
ऐसे में पंत के पास दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का आखिरी मुकाबला और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में मौका है, जिसमें अच्छी बल्लेबाजी कर वो टीम में अपनी जगह बचा सकते हैं। पंत की फॉर्म को लेकर सुनील गावस्कर ने कहा कि पंत का लगातार ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर आउट होना अच्छी बात नहीं है।
वो कुछ सीख नहीं रहे हैं। गेंदबाज आसानी से उन्हें अपनी गेंद पर फंसा ले रहे हैं, जिसके कारण वो आउट हो जा रहे हैं। वो इस साल दस पारियों में इसी तरीके से आउट हो चुके हैं, अगर वो गेंद से छोड़खानी नहीं करते तो कई गेंदें वाइड होती। भारत के कप्तान का एक ही तरीके से आउट होना अच्छी बात नहीं है।