Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. पाकिस्तान के साथ टी20 वर्ल्ड कप मैच से पहले डरा हुआ था भारत, पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

पाकिस्तान के साथ टी20 वर्ल्ड कप मैच से पहले डरा हुआ था भारत, पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। हाल ही में समाप्त हुए टी20 वर्ल्ड कप(T20 World Cup) 2021 में भारत की टीम को पाकिस्तान के हांथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच को लेकर इंजमाम(Injmam-Ul-Haq) ने दावा किया है कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 के शुरू होने से पहले ही विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम डरी हुई थी।

पढ़ें :- Ranji Trophy 2025: विराट कोहली से लेकर ऋषभ पंत तक, रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे इंटरनेशनल प्लेयर्स

इंजमाम ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैच शुरू होने से पहले ही भारतीय डर गए थे। उनकी बॉडी लैंग्वेज, अगर आप टॉस में विराट कोहली और बाबर आजम के इंटरव्यू(Interview) को देखें, तो आप समझ सकते हैं कि कौन दबाव में था। हमारी टीम की बॉडी लैंग्वेज उनसे काफी अच्छी थी। ऐसा नहीं था कि रोहित शर्मा के आउट होने के बाद भारत दबाव में था। शर्मा खुद दबाव में थे। लेकिन यह साफ था कि वे सभी दबाव में थे।’

Advertisement