WTC final scenario for India: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में घर पर मिली हार ने रोहित शर्मा की कप्तानी के साथ-साथ सीनियर खिलाड़ियों को बार-बार मौके दिये जाने को लेकर भी सवाल खड़े कर दिये हैं। इस सीरीज में 3-0 से ऐतिहासिक क्लीन स्वीप के बाद भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल राह बेहद मुश्किल नजर आ रही है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपनी ही टीम की क्षमताओं पर संदेह जताया है। साथ ही टीम को एक सख्त नसीहत भी दी है।
पढ़ें :- IND vs NZ 3rd Test Day 2 : अश्विन-जडेजा ने 'कीवियों' को किया बेहाल, भारत की मुठ्ठी में मैच,दूसरे दिन गिरे 15 विकेट
दरअसल, पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि भारतीय टीम को टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के बजाय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज जीतने पर फोकस रखना चाहिए। साथ ही टीम से यह उम्मीद नहीं रखनी चाहिए कि वह ऑस्ट्रेलिया को आगामी टेस्ट सीरीज में 4-0 से हरा सकती है। गावस्कर ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि भारत ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हरा सकता है. अगर ऐसा होता है तो यह बड़ी उपलब्धि होगी, लेकिन अभी इसके लिए उम्मीदें रखना सही नहीं है।’ उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि टीम को सिर्फ सीरीज जीतने की कोशिश करनी चाहिए, चाहे वह 1-0 हो, 2-0 हो या 3-1 हो। इससे टीम के प्रदर्शन में स्थिरता आएगी और फैंस भी टीम पर गर्व कर सकेंगे।”
बता दें कि भारत वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पहले दो चक्र के फाइनल खेल चुका है, जिसके पहले चक्र (2019-21) के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी, और दूसरे चक्र (2021-23) में ऑस्ट्रेलिया ने उसे हराया था। हालांकि, मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत का पहुंचना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद उसे ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 4-0 से हरानी होगी। अगर ऐसा होता है तो एक नया इतिहास रचा जाएगा।