Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. सुपर-8 में अफगानिस्तान के खिलाफ भारत खेलेगा पहला मैच, सामने आया शैड्यूल

सुपर-8 में अफगानिस्तान के खिलाफ भारत खेलेगा पहला मैच, सामने आया शैड्यूल

By Abhimanyu 
Updated Date

India’s Super 8 Matches in T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के 29वें लीग स्टेज मैच में अफगानिस्तान (Afghanistan) ने पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) की टीम को 7 विकेट से मात दी है। इस जीत के साथ अफगानिस्तान सुपर 8 मैचों (Super 8 Matches) के क्वालिफाई करने वाली पांचवी टीम बन गयी है। वहीं, सुपर 8 में भारत अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ ही खेलने वाला है।

पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में 20 में से सिर्फ आठ ही टीमें पहुंचेंगी और सभी टीमों को तीन-तीन मैच खेलने होंगे। वहीं, भारत अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ 20 जून को खेलेगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन में खेला जाएगा। भारत में लोग इस मैच को रात 8 बजे से देख पाएंगे। सुपर-8 में भारत अपना दूसरा मैच 22 जून को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेलेगा। लेकिन इस मैच में कौन-सी टीम सामने होगी यह 16 जून को बांग्लादेश बनाम नेपाल मैच के बाद लगभग साफ हो जाएगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच स्थानीय समयानुसार 24 जून को सुबह 10.30 बजे (भारतीय समयानुसार रात 8.00बजे) से सेंट लूसियाडैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि सुपर 8 के लिए क्रमशः साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, भारत, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान की टीमें क्वालिफाई कर चुकी हैं।

सुपर 8 के लिए इन टीमों ने किया क्वालिफाई

ग्रुप A : भारत, दूसरी क्वालिफाई करने वाली टीम

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

ग्रुप-B : ऑस्ट्रेलिया, दूसरी क्वालिफाई करने वाली टीम

ग्रुप-C : वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान

ग्रुप-D : साउथ अफ्रीका, दूसरी क्वालिफाई करने वाली टीम

Advertisement