Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs ENG: इंडिया विमेंस ने इंग्लैंड की धरती पर रच दिया इतिहास; पहली बार जीती T20I सीरीज

IND vs ENG: इंडिया विमेंस ने इंग्लैंड की धरती पर रच दिया इतिहास; पहली बार जीती T20I सीरीज

By Abhimanyu 
Updated Date

England Women vs India Women, 4th T20I Highlights: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली इंडिया की विमेंस क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की धरती पर इतिहास रच दिया है। टीम ने बुधवार देर रात मैनचेस्टर के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए चौथे टी20 इंटरनेशनल में मेजबान इंग्लैंड विमेंस को 6 विकेट से मात दी। इसी के साथ टीम इंडिया ने 3-1 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। यह पहली बार है, इंडिया विमेंस ने इंग्लैंड में कोई टी20आई सीरीज जीती हो।

पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव

दरअसल, इंडिया विमेंस को इंग्लैंड में पिछली छह टी-20 द्विपक्षीय सीरीज (2+ मैच) में हार का मुंह देखना पड़ा था, लेकिन इस सीरीज के शुरुआती मैच और चौथा मैच जीतकर टीम ने पहली बार 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है। मैनचेस्टर में बुधवार रात 11:30 बजे शुरू हुए चौथे टी20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड विमेंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन टीम 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर केवल 126 रन ही बना सकी। जिसके जवाब में इंडिया विमेंस ने 17 ओवर में 127 रन बनाकर 6 विकेट से जीत हासिल की।

चौथे टी20 इंटरनेशनल में इंडिया विमेंस के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाली राधा यादव को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। राधा ने 4 ओवर में 15 रन देकर इंग्लिश कप्तान टैमी ब्यूमोंट और पैगे स्कोल्फ़ील्ड का अहम विकेट लिया। बता दें कि पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 12 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा।

Advertisement