Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India World Cup Squad Announcement: वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

India World Cup Squad Announcement: वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

By Abhimanyu 
Updated Date

India World Cup Squad Announcement: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) की मेजबानी भारत करने वाला है। जिसके लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान आज कर दिया गया है। चीफ सेलेक्टर अजीत आगकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारत के 15 सदस्यीय स्क्वाड ऐलान करने वाली है। जिसमें कई खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला है, जबकि कुछ खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीद खत्म हो गयी है।

पढ़ें :- Melbourne Test से पहले Jadeja के प्रेस कॉन्फ्रेंस में मचा बवाल; ऑल राउंडर की इस बात से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को लगी मिर्ची

इन खिलाड़ियों की टूटी उम्मीद

वर्ल्ड कप में तीन ऐसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिल पायी है जो एशिया कप स्क्वाड का हिस्सा हैं। इनमें तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा और संजू सैमसन का नाम शामिल हैं। इन खिलाड़ियों के बाहर होने की पहले से ही संभावना जतायी जा रही थी। वहीं, आर. अश्विन और युजवेंद्र चहल को एशिया कप के बाद अब वर्ल्ड कप टीम में भी जगह नहीं मिल पायी। दूसरी तरफ सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि सूर्य कुमार यादव और केएल राहुल टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी।

पढ़ें :- Shreyas Iyer ने विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले से मचाई तबाही; कर्नाटक के खिलाफ 55 गेंदों में जड़ दिये 114 रन
Advertisement