Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने लगवाई कोरोना की वैक्सीन

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने लगवाई कोरोना की वैक्सीन

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कल से देश में कोरोना के टीकाकरण का दूसरा चरण शुरु हुआ है। इस चरण में आम लोग भी कोरोना की वैक्सीन लगवायेंगे। कल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिल्ली के एम्स अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। इसके बाद गृहमंत्री समेत कई नेताओं ने कोरोना की वैक्सीन का पहला डोज लिया है। कल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन था। इस मौके पर उन्होंने भी वैक्सिन का पहला डोज लिया।

पढ़ें :- IPL Auction: आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत, लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदा
पढ़ें :- IND vs AUS: विराट कोहली के शतक के साथ भारत ने घोषित की पारी, ऑस्ट्रेलिया को दिया 534 रन का लक्ष्य

इन सबके बीच भारतीय क्रिकेट कैसे अछूता रहता। भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी मंगलवार को अहमदाबाद के एक हॉस्पिटल में कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। 58 वर्षीय शास्त्री ने इसके लिए अपोलो हॉस्पिटल के स्टाफ को शुक्रिया भी कहा। शास्त्री ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगवाते हुए नजर आ रहे हैं। सोमवार से देश में कोरोना के टीकाकरण का दूसरा चरण शुरु हुआ है। जिसमें वरिष्ठ नागरिकों (60 साल से ज्यादा उम्र के लोग) और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को भी वैक्सीन की डोज दी जा रही है।

 

Advertisement