नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो (singing reality show) ‘इंडियन आइडल’ (Indian idol) में भाग ले चुके एक कंटेस्टेंट को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह कंटेस्टेंट दो बार नेशनल लेवल पर ताइक्वांडो (national level taekwondo) में गोल्ड मेडल (gold medal) भी जीत चुका है। इस पर 30 आपराधिक मामले दर्ज है।
पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर
आपको बता दें, पुलिस ने सूरज उर्फ फाइटर नाम के हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार (History sheeter arrested) किया है। इसके पास से चोरी के 55 मोबाइल और एक पिस्टोल बरामद की गई है। सूरज पर पश्चिमी दिल्ली में स्नैचिंग और डकैती (snatching and robbery) के 100 से ज्यादा मामलों में शामिल होने का आरोप है। फाइटर ने पूछताछ में मोबाइल फोन छीनने, ढाई किलो सोना लूटने की बात कबूली है। सूरज उर्फ फाइटर गुप्ता उत्तम नगर दिल्ली का रहने वाला है उसकी उम्र 28 वर्ष है।
बताया जा रहा है कि साल 2014 में सूरज को पहली बार जनकपुरी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उस समय उनके पास से 49 मोबाइल फोन बरामद हुए थे। बाद में जून 2017 में उसे तिलक नगर पुलिस ने लूट के मामले में गिरफ्तार किया गया था।