Indian Navy Recruitment 2022: सेना में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। इंडियन नेवी (Indian Navy) में ट्रेड्समैन स्किल्ड (Tradesman Skilled) के पदों पर वैकेंसी निकली है। जिस पर आवेदन हो रहे हैं। 1531 पदों पर वैकेंसी (Vacancies for 1531 Posts) है, जिस पर 10वीं पास अप्लाई कर सकते हैं।
पढ़ें :- Indian Navy Recruitment: भारतीय नेवी ने इन पदों पर निकाली बंपर भर्ती, कैंडिडेट्स आज ही करें अप्लाई
आपको बता दें, इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फार्म भर सकते हैं। आवेदन शुरू हो गए हैं और इस महीने की 20 तारीख तक आवेदन किया जा सकता है।
इन पदों पर वेकैंसी
इंडियन नेवी में ट्रेड्समैन स्किल्ड (Tradesman Skilled in Indian Navy) के कुल 1531 पदों पर भर्ती हो रही है। जिसमें 697 पद सामान्य जाति के हैं। ओबीसी के लिए 385 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 215 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 141 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 93 पद हैं।
शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन के लिए उमीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही साथ ही आईटीआई का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए 20 मार्च 2021 को उमीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल से कम और 25 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
पढ़ें :- 27 November ka Itihas: ये हैं आज के दिन की प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं
चयन प्रक्रिया और सैलरी
प्राप्त आवेदनों में से स्क्रीनिंग कर उमीदवार चुने जाएंगे। इन उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा कराकर मेरिट के आधार पर सलेक्शन किया जाएगा। चुने जाने वाले उम्मीदवारों को मैट्रिक्स लेवल 2 के तहत 19,900 से 63200 रुपए महीने तक सैलरी दी जाएगी।
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं करें। वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन का फॉर्म भर दें। इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास भी रख लें। बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 20 मार्च, 2022 है।