Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. T20I में दोहरा शतक लाएगी भारतीय टीम, बेहद खास क्लब में होगी शामिल

T20I में दोहरा शतक लाएगी भारतीय टीम, बेहद खास क्लब में होगी शामिल

By Abhimanyu 
Updated Date

West Indies vs India 1st T20I : वेस्ट इंडीज दौरे (West Indies tour) के क्रम में भारतीय टीम (Indian team) आज गुरुवार यानी 3 अगस्त से पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेलेगी। इसी के साथ टीम एक खास उपलब्धि हासिल कर लेगी, जो अभी तक सिर्फ पाकिस्तान के नाम है। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय टी-20 के इतिहास में भारत ने अब तक 199 मैच खेले हैं। वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच के साथ ही भारतीय टीम 200 मैच खेलने वाली टीमों शामिल हो जाएगी।

पढ़ें :- India Won U-19 Women's Asia Cup : भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने जीता एशिया कप, बांग्लादेश को 76 रनों पर किया ढेर

पाकिस्तान ने खेले हैं सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच

अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों के इतिहास (History of International T20 Matches) में अभी तक पाकिस्तान (Pakistan) एक मात्र टीम है जिसने 200 या 200 से ज्यादा मैच खेले हैं। पाकिस्तान ने अब तक 223 टी-20 मैच खेले हैं। वहीं, भारतीय टीम ने अब तक 199 टी-20 मैचों में हिस्सा लिया है। वहीं, वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मैच खेलेते ही भारत 200 मैचों का आंकड़ा छू लेगा। इस मामले में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है, जिसने 193 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं। 179 मैचों के साथ श्रीलंका चौथे और 174 मैच खेलकर ऑस्ट्रेलिया पांचवें नंबर पर है।

 

 

पढ़ें :- Under-19 Asia Cup : पाकिस्तान ने जीत से किया आगाज, भारत को 44 रनों से हराया
Advertisement