Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. VIDEO : शादी के दिन स्टंट कर रहा था वेडिंग कपल , अचानक चीखने लगी दुल्हन, फिर…

VIDEO : शादी के दिन स्टंट कर रहा था वेडिंग कपल , अचानक चीखने लगी दुल्हन, फिर…

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। शादी को यादगार बनाने के लिए लोग कोशिश करते हैं कि उनके शादी स्पेशल हो, लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसे हादसे हो जाते हैं जिसके बारे में सोचकर भी दिल में डर बैठ जाए।  एक हालिया वायरल वीडियो यह साबित करता है कि ऐसे स्टंट हमेशा सुरक्षित नहीं हो सकते हैं। दरअसल, एक वायरल क्लिप में दूल्हा और दुल्हन को अपनी शादी के दिन स्पार्कल गन के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है।

पढ़ें :- Shocking video: पाकिस्तानी दादी ने सड़क पर दौड़ाई ऐसी कार, की देख लोग हुए हैरान

कपल एक-दूसरे के बगल में पोज देते है। दोनों के हाथ में स्पार्कल गन रहता है। दोनों कैमरे के लिए मुस्कुराते हुए पोज देते हैं। फिर कपल अपनी-अपनी बंदूकों से फायर करते हैं और स्पार्कल बिखरने लगता है। इस दौरान दुल्हन के साथ एक दिल दहला देने वाला हादसा हो जाता है।

पढ़ें :- Hina Khan pic: Third Stage Breast Cancer से जूझ रही Hina Khan ने कराया हॉट फोटोशूट

दुल्हन के साथ हुआ दिल दहला देने वाला हादसा

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन स्पार्कल गन से फायर करती है। थोड़े की देम में गन फट जाता है और सीधे दुल्हन के चेहरे पर लग जाता है। डरी और घबराई दुल्हन चिल्लाती है और गन फेंककर वहां से हट जाती है। फिर आग लगने के डर से दुल्हन अपने वरमाला को हटा देती है। फिर आस-पास मौजूद लोग दुल्हन की मदद के लिए दौड़त पड़ते हैं।

दावा किया जा रहा है कि वीडियो महाराष्ट्र का है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @Sassy_Soul_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस क्लिप पर कई लोगों ने कमेंट किया है। एक यूजर ने अपने कमेंट में लिखा, ‘मुझे नहीं पता कि आजकल लोगों को क्या हो गया है। वे शादी के दिनों को पार्टियों की तरह अधिक ट्रीट कर रहे हैं। ऐसे में वो अपने खास दिन को बर्बाद कर देते हैं। तो वहीं एक दूसरे ट्विटर यूजर ने अपने कमेंट में लिखा,’यह काफी खतरनाक लग रहा है। उम्मीद है कि दुल्हन का चेहरा ठीक होगा.’ तो वहीं कई यूजर्स का कहना है कि शूट के दौरान इस्तेमाल किए गए गन में ही कुछ खराबी थी।

Advertisement