लखनऊ। सर्दी आते ही कोहरे के कारण ट्रेनों के पहिए थम जाते हैं। कोहरे में ट्रेनों की लेटलतीफी को देखते हुए रेलवे भी यात्री सुविधा को लेकर कई ट्रेनों का संचालन रोक देता है। इस बार भी कई ट्रेनों के संचालन प्रभावित रहेगा।
पढ़ें :- अजमेर शरीफ विवाद पर बोले सपा नेता राम गोपाल यादव, 'छोटे-छोटे जज देश में आग लगवाना चाहते हैं'
रेलवे ने मुरादाबाद की लंबी दूरी की दस ट्रेनें एक दिसंबर 22 से 28 फरवरी 23 तक फिलहाल 10 ट्रेनों का परिचालन रद किया है। इस बारे में जानकारी देते सीनियर डीसीएम, सुधीर सिंह ने बताया कि कोहरे के चलते इस बार भी कुछ ट्रेनों का संचालन नहीं होगा। कोहरे में ट्रेनों के लेट होने की संभावनाओं को देखते हुए चुनिंदा ट्रेनों को फिलहाल रद किया गया है।
ये ट्रेनें रहेंगी बंद, देखें लिस्ट
ट्रेन सं. कहां से कहां तक
14004 नई दिल्ली – मालदा टाउन
14003 मालदा टाउन नई दिल्ली
12357 कोलकत्ता-अमृतसर
12358 अमृतसर- कोलकत्ता
12317 कोलकत्ता-अमृतसर
12318 अमृतसर-कोलकत्ता
12369 हावड़ा-देहरादून
12370 देहरादून-हावड़ा
13019 हावड़ा-काठगोदाम
13020 काठगोदाम-हावड़ा
बता दें कि सर्दियों में कई इलाकों में भारी कोहरा पड़ता है। ऐसे में ट्रैक पर ट्रेन असुरक्षित हो जाती हैं। कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से ट्रेन ड्राइवर आगे ट्रैक नहीं देख पाते हैं जिससे हादसे बढ़ सकते हैं। ट्रैक पर कोहरे के दौरान आगे जानवर आने का भी खतरा बना रहता है। ऐसे में रेलवे कोहरे के क्षेत्रों में लंबी दूरी की ट्रेनें रद्द कर देता है।
कैसे चेक करें कि आपकी ट्रेन कैंसिल है या नहीं
पढ़ें :- बांग्लादेश के किशोरगंज में हिन्दू परिवार के साथ हैवानियत; दो बच्चों और गर्भवती महिला समेत चार की हत्या
– indianrail.gov.in/mntes पर जाएं और यात्रा की तारीख चुनें।
– स्क्रीन के शीर्ष पैनल पर असाधारण ट्रेनों का चयन करें।
– रद्द ट्रेनों के विकल्प पर क्लिक करें।
– समय, मार्ग और आवश्यकता के अनुसार अन्य विवरण के साथ ट्रेनों की पूरी सूची देखने के लिए पूर्ण या आंशिक विकल्प का चुनें।