नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट की पुरुषों और महिलाओं की टीमें इंग्लैंड दौरे के लिए 2 जून को रवाना हो गईं। टीमें आज के दिन इंग्लैंड पहुंच जायेंगी। दोनो टीमें एकसाथ मुंबई एयरपोर्ट से इंग्लैंड के लिए रवाना हुई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से टीम इंडिया के डिपार्चर के समय की तस्वीरें शेयर की गई हैं, इसके अलावा टीम इंडिया जब एयरपोर्ट पहुंची, तो इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
पढ़ें :- गौतम गंभीर की टीम इंडिया को सुनाई खरी-खरी, बोले-बहुत हुआ, अब मेरे प्लान से खेलें, नहीं तो बोल दिया जाएगा 'Thank you'
Off we go
#TeamIndia pic.twitter.com/4k7wOOVpdA — BCCI (@BCCI) June 2, 2021
भारत की पुरुष क्रिकेट टीम को 18 जून से होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम से भीड़ना है। न्यूजीलैंड की टीम अभी इंग्लैंड के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज इंग्लैंड में ही खेल रही है। फाइनल के बाद टीम इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।
पढ़ें :- ICC Test Rankings 2025 : आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बड़ा उठापटक, यशस्वी चमके, ट्रेविस हेड फिसले
वही महिला भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड में एक टेस्ट मैच समेत तीन—तीन वन डे और टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच इकलौता टेस्ट मैच 16 जून से ब्रिस्टल में खेला जाना है। सात साल में यह पहला मौका होगा, जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम कोई टेस्ट मैच खेलने उतरेगी।