Asia Cup Final: एशिया कप का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच 17 सितंबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। इस बड़े मैच से पहले भारत के लिए बुरी खबर है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल हुए भारत टीम के ऑल राउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) बाहर हो गए हैं। जिसके बाद वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) भारतीय टीम को जॉइन करने वाले हैं।
पढ़ें :- टीम इंडिया के शेर 150 रन पर ढेर, पर्थ में कंगारूओं के पेस अटैक के आगे भारतीय टीम का हुआ बंटाधार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान अक्षर पटेल (Axar Patel) को निगल इंजरी हुई है। इस मैच में उन्हें तकलीफ में देखा गया। हालांकि, अक्षर पटेल ने भारत के लिए 42 रन की शानदार पारी खेली थी। वहीं, चोटिल हुए अक्षर का रविवार को एशिया कप के फाइनल में टीम का हिस्सा बनना मुश्किल है। अब उनकी जगह भारतीय स्क्वाड में वॉशिंगटन सुंदर को रिप्लेस किया गया है।
बता दें कि 23 वर्षीय वॉशिंगटन सुंदर ने भारत के लिए कुल 16 वनडे मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 29 की औसत से 233 रन बनाए हैं और उनके नाम एक अर्धशतक भी है। इसके अलावा वनडे में उनके नाम 16 विकेट हैं। सुंदर ने अपना आखिरी वनडे इसी साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद उन्हें मौका नहीं मिल पाया।
हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि चोटिल अक्षर वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे या नहीं। अगर वह टीम का हिस्सा नहीं होते तो उनकी जगाह किसे मौका दिया जाता है यह देखना दिलचस्प होगा।