नई दिल्ली। भारत में आज से कोरोना टीकाकरण की शुरूआत हो चुकी है। भारत के प्रधानमंत्री ने आज देश को संबोधित किया। संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री काफी उत्साहित दिखे। कोरोना माहामारी ने पूरे विश्व को रोक देने का काम किया है। पूरे विश्व को प्रभावित कर के बीमारी ने वैश्विक बीमारी होने का दर्जा प्राप्त कर लिया। ये एक संक्रमण की बिमारी है जो चाइना के वुहान शहर से निकलकर पूरे विश्व को अपने कब्जे में ले लिया।
पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट
बीमारी की जांच कर रहे कई विशेषज्ञों ने इसे चमगादड़ो से उत्पन्न बीमारी बताया। कई लोगो ने इसे चाइना का पूरे विश्व पर किया गया बायोलॉजिकल हमला बताया। कई देशों ने धरती को बचायें रखने के लिए टीका जल्द से जल्द बनाने का संकल्प ले लिया। कई वैज्ञानिकों ने अब इस पर काम कर टीका भी बना लिया है। भारत में आज के दिन से टीकाकरण की शुरूआत हो चुकी है।
भारत में दो कम्पनीयों के बनाएं हुए टीके से टीकाकरण का काम कर आज से शुरू हो गया है। इसको लेकर बाहर के कई देशों से शुभकामनाओं के संदेश आ रहे है। इसी मौके पर भूटान के प्रधानमंत्री लोते शेरिंग ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शुभकामनां संदेश भेजा है।