नई दिल्ली। इंडोनेशिया में एक फुटबॉल मैच के दौरान हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या 174 तक पहुंच गई है, जबकि सैकड़ों लोग इस हिंसा में घायल हुए हैं। घायलों में कई की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस हिंसा को लेकर इंडोनियाश के फुटबॉल संघ ने दुख जताया है। साथ ही अगले एक सप्ताह के मैच पर पाबंदी लगा दी है।
पढ़ें :- Video-राहुल गांधी ने पूछा मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके SAFE से निकला है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने Tempo में भेजा?
इस घटना की जांच के भी आदेश दिए हैं। वहीं, इस घटना में कई ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसको देखकर हर कोई हैरान हो गई। बता दें कि, ये घटना शनिवार रात पूर्वी जावा के मलंग रीजेंसी के कंजुरुहान स्टेडियम में इंडोनेशियाई लीग बीआरआई लीगा 1 के एक फुटबॉल मैच के बाद हुई।
पढ़ें :- Video-आगरा पंचायत राज सम्मेलन में भेदभाव पर भड़के भाजपा विधायक, पंचायत राज अधिकारियों को जमकर कहे अपशब्द