National Smart City Awards: केंद्र सरकार की ओर से ‘इंडिया स्मार्ट सिटी पुरस्कार 2022′ की शुक्रवार को घोषणा कर दी गयी है, जिसमें मध्य-प्रदेश के इंदौर शहर ने सबको पछाड़ते हुए ‘बेस्ट नेशनल स्मार्ट सिटी’ का अवॉर्ड जीता है। दूसरे नंबर पर गुजरात का सूरत और तीसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश का आगरा शहर रहा है।
पढ़ें :- अब BSNL, Jio, Airtel और Vi यूजर्स को हर सप्ताह सुनने को मिलेगी नई कॉलर ट्यून,DoT ने दिया ये आदेश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मार्ट सिटी मिशन को लागू करने के मामले में मध्य प्रदेश ने ‘सर्वश्रेष्ठ राज्य’ का पुरस्कार जीता। इस मामले में तमिलनाडु दूसरे, राजस्थान और उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर रहे। केंद्र शासित प्रदेश श्रेणी में चंडीगढ़ ने पहला स्थान हासिल किया है। देश के 100 स्मार्ट शहरों में इंदौर शहर टॉप पर रहा है।
केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मामलों के मंत्रालय ने बताया कि ‘इंडिया स्मार्ट सिटी पुरस्कार 2022’ के तहत विभिन्न श्रेणियों में कुल 66 विजेताओं की घोषणा की गई। सभी विजेताओं को पुरस्कार 27 सितंबर को इंदौर में एक समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रदान किए जाएंगे।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से 25 जून 2015 को ‘स्मार्ट सिटी मिशन’ लॉन्च किया गया था, जिसका उद्देश्य नागरिकों को शहरों में जरूरी बुनियादी ढांचा, साफ-सुथरा और टिकाऊ वातावरण, क्वालिटी लाइफ प्रदान करना है। इस परियोजना के तहत 100 शहरों को लिया गया है।