नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार दिलीप कुमार की मौत का सदमा अभी कम भी नहीं हुआ कि आज हमने एक और सितारा खो दिया आपको जान कर दुख होगा कि फिल्मों टीवी सीरियलस में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाने वाली सुरेखा सीकरी (surekha sikri) उर्फ बालिका वधू की ‘दादी सा’ का निधन हो गया है।
पढ़ें :- Maha Kumbh Mela 2025 : Google Navigation दिखाएगा कुंभ स्थलों का रास्ता,अब नहीं भटकेंगे श्रद्धालु
उनका निधन 75 साल की उम्र में कार्डिएक अरेस्ट के कारण हुआ। सुरेखा लंबे वक्त से बीमार चल रही थीं। सुरेखा सीकरी को 2020 में दूसरी बार ब्रेन स्ट्रोक आया था। तभी से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। 2018 में उन्हें पैरालाइटिक स्ट्रोक आया था।
तीन बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकीं सुरेखा सीकरी के निधन से बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। सेलेब्स सुरेखा सीकरी को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सुरेखा सीकरी ने साल 1978 में फिल्म ‘किस्सा कुर्सी का’ से डेब्यू किया था। सुरेखा को टीवी शो ‘बालिका वधू’ से जबरदस्त पहचान मिली थीं। इस शो में वह दादी सा कल्याणी देवी का किरदार निभाती थीं।