Bollywood news: बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बार फिर बेहद बुरी खबर सामने आ रही है दरअसल, दिग्गज अदाकारा फारुख जफर का 89 साल में दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्ट्रेस फारुख जफर को फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ में देखा होगा। इसी के साथ ‘गुलाबो सिताबो’ में फातिमा बेगम उनके यादगार किरदार में से था, इस फिल्म में वह अमिताभ बच्चन की पत्नी के रोल में थीं।
पढ़ें :- Bigg Boss 18 Wild Card Entries : क्या अब सिर्फ 18+ वालों के लिए रह जाएगा बिग बॉस? जानें क्यों हो रही ऐसी चर्चा
हाल ही में उन्होंने बताया कि ”माँ की तबीयत ठीक नहीं थी। उन्हें इस महीने की शुरुआत में लखनऊ के सहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था।” बीते शुक्रवार की शाम को अस्पताल में फारुख जफर ने अंतिम सांस ली। उनके निधन के खबर की पुष्टि उनकी बड़ी बेटी मेहरू जफर ने की है।
अपनी माँ के बारे में बात करते हुए मेहरू ने कहा कि ‘सांस लेने में दिक्कत के चलते उन्हें 4 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह ठीक नहीं थीं। उनके फेफड़े उस वक्त ऑक्सीजन लेने में असमर्थ थे जो उन्हें दी गई थी।
शाम को करीब 6 बजे उनका निधन हो गया।’ वहीं दूसरी तरफ फारुख जफर के नाती शाज अहमद ने ट्विटर पर लिखा कि ”मेरी नानी और स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व एमएलसी एसएम जफर की पत्नी और दिग्गज अभिनेत्री फारुख जफर का आज शाम लखनऊ में निधन हो गया।”
पढ़ें :- Nayanthara Birthday: बर्थडे पर नयनतारा ने फैंस को दिया गिफ्ट, रिलीज हुआ रक्कई के टीजर
आप सभी को बता दें कि फारुख जफर साल 1963 में लखनऊ विविध भारती में रेडियो एनाउंसर्स के तौर थीं। वहीं साल 1981 में फिल्म ‘उमराव जान’ के साथ उन्होंने पर्दे पर कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत की। उस फिल्म में उन्होंने रेखा की मां की भूमिका निभाई थी। उस फिल्म के बाद उन्होंने आमिर खान की फिल्म ‘पीपली लाइव’ और शाहरुख खान के साथ ‘स्वदेस’ में भी काम किया था। इन फिल्मों के अलावा वह ‘सुल्तान’ में भी नजर आई थीं।