Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Infinix ZERO Flip भारत में हुआ लॉन्च: कंपनी दे रही 5000 रुपये का डिस्काउंट; चेक करें डिटेल्स

Infinix ZERO Flip भारत में हुआ लॉन्च: कंपनी दे रही 5000 रुपये का डिस्काउंट; चेक करें डिटेल्स

By Abhimanyu 
Updated Date

Infinix ZERO Flip launched in India: दिवाली से पहले इनफिनिक्स ने भारत में अपने पहले फ्लिप फोन Infinix ZERO Flip को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नए फोन को अफोर्डेबल प्राइस रेंज में लाया है जो कि सैमसंग और मोटोरोला के फ्लिप फोन की तुलना में कम हैं। साथ ही लॉन्च ऑफर के तहत 5000 रुपये का बैंक ऑफर डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। आइये, Infinix ZERO Flip के स्पेक्स और प्राइस डिटेल्स के बारे में जान लेते हैं-

पढ़ें :- Slimmest Smartphone: इंफिनिक्स लॉन्च करने जा रहा दुनिया का सबसे पतला फोन! 16GB RAM व 120Hz डिस्प्ले से होगा लैस

Infinix ZERO Flip के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो नए इनफिनिक्स फ्लिप फोन में 6.9 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गयी है। इसमें इनर और आउटर दोनों ही डिस्प्ले में एमोलेड पैनल है। इनर डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1400 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है, जबकि 3.64 इंच की आउटर डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1100 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। कंपनी का दावा है कि यूजर्स इसे 4 लाख बार से ज्यादा इसे फोल्ड कर सकते हैं। परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 8020 चिपसेट दिया गया है।

नए फ्लिप फोन में कंपनी ने 8GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज दी है। साथ ही 8GB तक की वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी मिलता है। यानी इसमें कुल 16GB की रैम मिल रही है। यह स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 50+50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इससे 4K मोड पर भी रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। पॉवर के लिए 70W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4700mAh की बैटरी दी गई है।

Infinix ZERO Flip की कीमत और उपलब्धता की बात करें तो इनफिनिक्स ने अपने पहले फ्लिप फोन को 49,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। हालांकि लॉन्च ऑफर में यूजर्स को 5000 रुपये का बैंक ऑफर डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इसे फ्लिपकार्ट से 24 अक्टूबर से खरीद पाएंगे। इसमें आपको रॉक ब्लैक और ब्लॉसम ग्लो जैसे दो ऑप्शन मिलते हैं।

पढ़ें :- Festive Season Upcoming Phones: अक्टूबर के त्योहारी महीने में लॉन्च होंगे एक से बढ़कर एक फोन; चेक करें पूरी डिटेल्स
Advertisement