Ghosi By-Election 2023: उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर हो उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। रविवार को प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकी गयी थी। इस घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया था। अब आरोपी युवक नाटकीय अंदाज में आत्मसमर्पण कर दिया है।
पढ़ें :- लखनऊ में सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान उर्फ बबलू ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
सोमवार की सुबह पौने नौ बजे के करीब युवक पैदल चलते हुए खुद ही मऊ के कोपागंज थाने पहुंचा और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान आरोपी कैमरा के सामने आया और कहा कि ये सब बीजेपी नेता की चाल है।
बीजेपी नेता प्रिंस यादव है। आरोपी ने कहा कि बीजेपी नेता ने ही स्याही फेंकने के लिए कहा था और कहा था कि हम लोगों का चुनाव फंस रहा है। इसी वजह से मैंने स्याही फेंक दी। उन लोगों ने कहा था कि तुमको बचा लेंगे। स्याही फेंकने के प्रकरण में मैं अकेले ही था।
जब घोसी में स्याही फेंकनवाले ने ख़ुद ही बता दिया कि ये काम उससे भाजपाइयों ने ही करवाया है तो फिर अब आगे और क्या कहना। अभी आगे देखियेगा हार का डर भाजपा से क्या-क्या न कराए।
घोसी की जनता सपा की साइकिल ही चुनेगी। pic.twitter.com/XuXlIjeY6j
पढ़ें :- अखिलेश यादव, बोले- ‘BJP सरकार में ट्रांसफर, पोस्टिंग से लेकर हर पद का है रेट तय’ स्वास्थ्य विभाग में दवा, इलाज से लेकर हर जगह है भ्रष्टाचार
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 21, 2023
अखिलेश यादव ने भी साधा निशाना
इस घटना की वीडियो को शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, जब घोसी में स्याही फेंकनवाले ने ख़ुद ही बता दिया कि ये काम उससे भाजपाइयों ने ही करवाया है तो फिर अब आगे और क्या कहना। अभी आगे देखियेगा हार का डर भाजपा से क्या-क्या न कराए। घोसी की जनता सपा की साइकिल ही चुनेगी।