लखनऊ। समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। आयकर की टीम रामपुर, लखनऊ, सीतापुर, मेरठ गाजियाबाद समेत अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही है। आयकर विभाग की इस छापेमारी के बाद प्रदेश का सियासी तापमान भी बढ़ गया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा। वही, अब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का अहम बयान आया है। डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि, भ्रष्टाचार मुक्त भारत का अभियान में सरकारी एजेंसियों को छापा डालने का अधिकार। निर्दोष को छापे से डरने की ज़रूरत नहीं।
पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : जब 30 से 40 प्रतिशत चलेगा कमीशन का खेल,तो मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों में कैसे रुकेंगे हादसे?
इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव द्वारा किए गए ट्वीट पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अगर वे समझते हैं कि विपक्ष के लोग भ्रष्टाचार कर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तो ऐसा नहीं है। अगर सरकार को सूचना मिलेगी तो IT विभाग को छापा मारने का अधिकार है। अगर कोई संस्था अपनी जांच कर रही हो उस बीच किसी राजनेता का बयान, बाधा, अड़चन , माहौल खराब करने का प्रयास नहीं करना चाहिए।
भ्रष्टाचार मुक्त भारत का अभियान में सरकारी एजेंसियों को छापा डालने का अधिकार!
निर्दोष को छापे से डरने की ज़रूरत नहीं!
सपा अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी आप छापा पड़ने से क्यों बिलबिला रहे हो, #भ्रष्टाचारी_परिवार_क्लब के सदस्यों को #भ्रष्टाचार_मुक्त_भारत बर्दाश्त नहीं हो रहा है!— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) September 13, 2023
पढ़ें :- Video : जब अचानक रामजी पोहेवाले की दुकान पर पहुंचे राहुल गांधी, उनकी समस्याओं को जाना और समाधान को लेकर की चर्चा
अखिलेश यादव ने कहीं ये बातें
बता दें, आजम खान के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का अहम बयान आया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, सरकार जितनी कमज़ोर होगी, विपक्ष पर छापे उतने बढ़ते जायेंगे। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा कि, जनाब आज़म ख़ान साहब सच की आवाज़ हैं। उन्होंने बच्चों के बेहतर भविष्य की नींव रखी, तालीम-शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय बनाया। आज़म साहब सदैव फ़िरक़ापरस्त ताक़तों से लड़ते रहे हैं। आज उनकी आवाज़ के साथ हम सब एकजुट होकर खड़े हैं। भाजपा सरकार तानाशाही एवं केन्द्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग बंद करे। भाजपाई इतना याद रखे कि तानाशाहों के अहंकार का अंत अवश्य होता है, 2024 में जनता जवाब देगी।