Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. निर्दोष को छापे से डरने की ज़रूरत नहीं…आजम खान के ठिकानों पर आयकर के छापे पर बोले ​केशव मौर्य

निर्दोष को छापे से डरने की ज़रूरत नहीं…आजम खान के ठिकानों पर आयकर के छापे पर बोले ​केशव मौर्य

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। आयकर की टीम रामपुर, लखनऊ, सीतापुर, मेरठ गाजियाबाद समेत अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही है। आयकर विभाग की इस छापेमारी के बाद प्रदेश का सियासी तापमान भी बढ़ गया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा। वही, अब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का अहम बयान आया है। डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि, भ्रष्टाचार मुक्त भारत का अभियान में सरकारी एजेंसियों को छापा डालने का अधिकार। निर्दोष को छापे से डरने की ज़रूरत नहीं।

पढ़ें :- UP News : भाजपा के नवनियुक्त जिला व महानगर अध्यक्षों को सीएम योगी ने दी बधाई, दिया ये संदेश

इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव द्वारा किए गए ट्वीट पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अगर वे समझते हैं कि विपक्ष के लोग भ्रष्टाचार कर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तो ऐसा नहीं है। अगर सरकार को सूचना मिलेगी तो IT विभाग को छापा मारने का अधिकार है। अगर कोई संस्था अपनी जांच कर रही हो उस बीच किसी राजनेता का बयान, बाधा, अड़चन , माहौल खराब करने का प्रयास नहीं करना चाहिए।

पढ़ें :- भाजपा जिलाध्यक्षों की सूची में महिलाओं ,ओबीसी-एससी की हिस्सेदारी में सामंजस्य, महेंद्र नाथ पांडेय, बोले-आगे भी रखेंगे ध्यान

अखिलेश यादव ने कहीं ये बातें
बता दें, आजम खान के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का अहम बयान आया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, सरकार जितनी कमज़ोर होगी, विपक्ष पर छापे उतने बढ़ते जायेंगे। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा कि, जनाब आज़म ख़ान साहब सच की आवाज़ हैं। उन्होंने बच्चों के बेहतर भविष्य की नींव रखी, तालीम-शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय बनाया। आज़म साहब सदैव फ़िरक़ापरस्त ताक़तों से लड़ते रहे हैं। आज उनकी आवाज़ के साथ हम सब एकजुट होकर खड़े हैं। भाजपा सरकार तानाशाही एवं केन्द्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग बंद करे। भाजपाई इतना याद रखे कि तानाशाहों के अहंकार का अंत अवश्य होता है, 2024 में जनता जवाब देगी।

 

Advertisement