Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. दिल्ली में मासूम से हैवानियत: प्रियंका-केजरीवाल ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, जिम्मेदार पर बोला हमला

दिल्ली में मासूम से हैवानियत: प्रियंका-केजरीवाल ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, जिम्मेदार पर बोला हमला

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में 9 साल की मासूम बच्ची की संदिग्ध हालात में मौत (Innocent girl dies under suspicious circumstances) के बाद विपक्षी ​दल कानूनी व्यवस्था (legal system) पर सवाल उठा रहे हैं। विपक्षी दल लगातार केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) पर सवाल उठा रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi), सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal), ममता बनर्जी के भतीजे समेत अन्य नेता इस घटना को लेकर हमलावर हैं।

पढ़ें :- भाजपा के आरोपों पर उमर अब्दुल्ला बोले- मैं राहुल गांधी को जानता हूं, सांसद तो क्या आम आदमी को भी धक्का ...

सीएम केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने के साथ ही पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ट्वीट कर कहा है कि, दिल्ली, नांगल में नाबालिग बच्ची के साथ हुई घटना दर्दनाक एवं निंदनीय है। सोचिए क्या बीत रही होगी उसके परिवार पर? दिल्ली में कानून व्यवस्था के जिम्मेदार गृहमंत्री जी यूपी सर्टिफिकेट बांटने गए थे, लेकिन खुद की जिम्मेदारी नहीं संभाल पा रहे हैं। हाथरस से नांगल तक: जंगलराज है।

वहीं, सीएम केरजीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा कि, दिल्ली में 9 साल की मासूम के साथ हैवानियत के बाद हत्या बेहद शर्मनाक है। दिल्ली में कानून-व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की ज़रुरत है। दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सज़ा मिलनी चाहिए। कल पीड़ित परिवार से मिलने जा रहा हूं, न्याय की इस लड़ाई में परिवार की हर संभव मदद करेंगे।

गौरतलब है कि, दिल्ली के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में एक नौ साल की मासूम की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी। माता—पिता का आरोप है कि मासूम बच्ची के साथ बलात्कार किया गया, जिसके बाद उसके शव को उनकी सहमति के बगैर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस सिलसिले में श्मशान घाट के एक पुजारी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Advertisement