Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. दुष्कर्म पीड़िता से इंस्पेक्टर ने की गंदी बात, ऑडियो वायरल होने पर हुआ निलंबित, एएसपी को सौंपी गई जांच

दुष्कर्म पीड़िता से इंस्पेक्टर ने की गंदी बात, ऑडियो वायरल होने पर हुआ निलंबित, एएसपी को सौंपी गई जांच

By संतोष सिंह 
Updated Date

संभल । यूपी (UP) के संभल जिले (Sambhal District) की कोतवाली गुन्नौर (Kotwali Gunnaur) में तैनात क्राइम इंस्पेक्टर अशोक कुमार (Crime Inspector Ashok Kumar) पूछताछ के नाम पर दुष्कर्म पीड़ित किशोरी से अश्लील बातें करने का आरोप लगा है। बातचीत के दो ऑडियो वायरल होने व पीड़िता के भाई की शिकायत पर एसपी कुलदीप सिंह गुनावत (SP Kuldeep Singh Gunawat) ने अशोक कुमार को निलंबित कर दिया है। इसके साथ इस मामले की जांच एएसपी को सौंपी गई है।

पढ़ें :- Side effects of consuming buckwheat: नवरात्रि के नौ दिनों तक रखा है उपवास तो, कुट्टू का सेवन करने से पहले जान लें ये जरुरी बातें

बता दें कि दुष्कर्म की यह घटना जून में हुई थी। किशोरी के परिजनों का कहना है कि बतौर विवेचक इंस्पेक्टर अशोक कुमार (Investigative Inspector Ashok Kumar) ने अपनी रिपोर्ट तैयार करने का हवाला देकर पीड़िता से कई बार पूछताछ की। फोन पर पूछताछ में मेडिकल के दौरान क्या-क्या हुआ? किन चीजों के सैंपल लिए गए जैसे सवाल उठाए।

एक-दो बार ऐसे शब्दों से बात शुरू की जैसे संबोधन प्रेमिका के लिए किए जाते हैं। इस तरह की बातचीत के वायरल हुए ऑडियो में 1.58 मिनट का और दूसरा 1.10 मिनट का है। आरोप है कि पीड़िता पर व्हाट्सएप कॉल करने के लिए भी दबाव बनाया।

पीड़िता के भाई ने एसपी कुलदीप सिंह गुनावत (SP Kuldeep Singh Gunawat) को दिए शिकायती पत्र में लिखा है कि विवेचक द्वारा आरोपियों से सांठगांठ कर दो आरोपियों के ही नाम लेने का दबाव बनाया जा रहा है। गवाहों के सही बयान दर्ज नहीं करने का आरोप भी लगाया है। उधर, आरोपी इंस्पेक्टर का कहना है कि ऑडियो की मुझे कोई जानकारी नहीं है। मैंने किसी से अश्लील बात नहीं की है। जांच निष्पक्ष की गई है।

पढ़ें :- हरियाणा विधानसभा चुनाव का प्रचार शोर थमा, अब पांच अक्तूबर को 90 सीटों के लिए होगा मतदान
Advertisement