शाहजहांपुर। यूपी (UP) के शाहजहांपुर जिले (Shahjahanpur District) में जूनियर हाईस्कूल में अनुदेशक के छात्राओं से अश्लील हरकतें का मामला सामने आने के बाद सोमवार को अभिभावकों ने लड़कियों को स्कूल नहीं भेजा। विद्यालय में 112 विद्यार्थियों का नामांकन है, स्कूल खुलने पर मात्र 40 बच्चे ही स्कूल पहुंचे।
पढ़ें :- संविधान RSS-BJP के लिए खोखली होगी, लेकिन हमारे लिए ये इस देश का DNA है: राहुल गांधी
सोमवार को बीएसए कुमार गौरव (BSA Kumar Gaurav) ने स्कूल पहुंचकर मामले की जांच की। उन्होंने बताया कि स्कूल में शिक्षकों से घटना की बाबत पूछताछ की। इसके बाद गांव जाकर ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी ली। विद्यालय का माहौल सामान्य है। मामले की जांच पांच सदस्यीय कमेटी करेगी।
सीओ ने अनुदेशक से की पूछताछ कर ग्रामीणों के बयान दर्ज किए
पुलिस ने आरोपी अनुदेशक मोहम्मद अली (Instructor Muhammad Ali) को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ प्रियांक जैन (CO Priyank Jain) ने आरोपी से लंबी पूछताछ की। बाद में उसे जेल भेज दिया गया। इसके बाद सीओ ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। सीओ ने बताया कि गांव में शांति है।
सुरक्षा को लेकर बीईओ को जारी होंगे दिशा-निर्देश
पढ़ें :- झारखंड में मोहब्बत और भाईचारे की ही जीत होगी,हम BJP की नफरत और अन्याय की राजनीति कामयाब नहीं होने देंगे: मल्लिकार्जुन खड़गे
छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आने के बाद बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने अभिभावकों की बैठक में इस तरह के मुद्दे को लेकर जागरूक करने के लिए कहा है, जिससे किसी तरह की दिक्कत से दो-चार नहीं होना पड़े। एसपी एस. आनंद ने बताया कि मुख्य आरोपी मोहम्मद अली (Mohd Ali) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले की विवेचना सीओ तिलहर कर रहे हैं। दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
अश्लीलता करने वालों पर लगे गैंगस्टर
श्री हनुमान आराधना सेवा समिति (Shree Hanuman Aradhana Seva Samiti) ने घटना की कड़ी निंदा की। आरोपी प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापिका और कंप्यूटर अनुदेशक के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग की। समिति संयोजक गोविंद मिश्र, विहिप जिला मंत्री राजेश अवस्थी ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन कर छात्राओं को न्याय दिलाने के लिए डीएम को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. वेदप्रकाश मिश्र (City Magistrate Dr. Vedprakash Mishra) को सौंपा।
छात्राओं से अश्लील हरकतें करने के आरोपी कंप्यूटर अनुदेशक को जेल भेजा
ददरौल विकासखंड (Dadraul Block) के एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय की 13 छात्राओं के साथ कंप्यूटर अनुदेशक (Computer Instructor) के अश्लील हरकतें करने के मामले का डीएम ने संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। बीएसए कुमार गौरव (BSA Kumar Gaurav) ने कंप्यूटर ऑपरेटर मोहम्मद अली (Mohd Ali) की संविदा समाप्त कर दी है। तथ्यों के छिपाने के आरोप में इंचार्ज अध्यापक अनिल कुमार और सहायक अध्यापिका शाजिया को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पढ़ें :- महाराष्ट्र की अहंकारी सरकार को सत्ता से बाहर कर, जनता महाविकास आघाड़ी की जनहितैषी सरकार बनाने जा रही है : प्रियंका गांधी
कंप्यूटर अनुदेशक (Computer Instructor) के छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करने का मामला 13 मई को सामने आने के बाद ग्रामीणों ने स्कूल में हंगामा किया था। स्कूल के शौचालय से आपत्तिजनक चीजें बरामद होने से गुस्साए ग्रामीणों ने अनुदेशक की पिटाई कर दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला संभाला था। इस मामले में ग्राम प्रधान लालता प्रसाद की ओर से कंप्यूटर अनुदेशक मोहम्मद अली (Computer Instructor Mohd Ali) निवासी खलीलगर्वी, शाहजहांपुर के अलावा इंचार्ज प्रधानाध्यापक अनिल कुमार और सहायक अध्यापक शाजिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
पुलिस ने आरोपी अनुदेशक को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया। दूसरी ओर छात्राओं को कड़ी सुरक्षा में राजकीय मेडिकल कॉलेज में भेजा गया। जहां उनका एक्स-रे कराने के साथ ही चिकित्सीय जांच कराई गई। बीएसए ने कंप्यूटर अनुदेशक (Computer Instructor) की सेवाएं समाप्त कर दी हैं।
इंचार्ज अध्यापक अनिल और सहायक अध्यापक शाजिया को निलंबित कर दिया है। सीओ तिलहर प्रयांक जैन व बीएसए कुमार गौरव ने गांव पहुंचकर छात्राओं व अभिभावकों के बयान दर्ज किए। बीएसए कुमार गौरव (BSA Kumar Gaurav) ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी ददरौल(Block Education Officer Dadraul) को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।