बरेली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day )को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात (All India Muslim Jamaat) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी (Maulana Shahabuddin Razvi) ने अपील की है। उन्होंने कहा कि योग को किसी धर्म से जोड़कर नहीं देखना चाहिए। सभी को इसका फायदा उठना चाहिए। योग (Yoga) करने से शरीर चुस्त दुरुस्त रहता है।
पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा
उन्होंने कहा कि योग (Yoga) शरीर बीमारियों को दूर करने के साथ दिल व दिमाग को भी शांति और सुकून देता है। मौलाना ने सभी लोगों से शानदार तरीके से योग मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मदरसों में बच्चों से योग (Yoga) कराया जाए। इस्लामिक संस्थानों के लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी (Maulana Shahabuddin Razvi) ने कहा कि पूरी दुनिया में 21 जून को योग दिवस (Yoga Day)मनाया जाएगा। देश के विभिन्न राज्यों में तैयारियां जोर व शोर से चल रही हैं। खास तौर पर मदरसों, स्कूल और कॉलेजों में भी योगा कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि योग जिस्म और दिमाग के लिए बहुत फायदेमंद है।
हर किसी को करना चाहिए योग