Slow Internet Problem : आज के समय में स्मार्टफोन लोगों की अहम जरूरत बन चुका हैं, क्योंकि यह कई कामों को बेहद आसान बना देता है। हालांकि, बिना इंटरनेट के स्मार्टफोन एक खाली डब्बे की तरह ही है, क्योंकि इसका बेहतर इस्तेमाल इंटरनेट के बिना नहीं किया जा सकता। इसके अलावा स्मार्टफोन में इंटरनेट स्पीड स्लो हो तो भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कल्पना कीजिये कि अचानक इंटरनेट की स्पीड पूरे देश में कम हो जाये तो क्या होगा?
पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल
दरअसल, भविष्य में स्लो इंटरनेट (Slow Internet) समस्या बनी रहने की संभावना जतायी जा रही है, क्योंकि समुद्र के अंदर जो फाइबर ऑप्टिकल केबल बिछाई गई हैं उनके टूटने की खबरें सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, समुद्र के अंदर कई जगहों पर फाइबर ऑप्टिकल केबल डैमेज हुई हैं जिससे भारत, पाकिस्तान, सिंगापुर समेत एशिया के कई देशों में स्लो इंटरनेट की समस्या हो सकती है। इसके अलावा यूरोप के कई देशों में भी इंटरनेट प्रभावित हो सकता है।
Damaged sea cables cause internet disruption across Pakistan
More details: https://t.co/RrVA6qoylP#ARYNews pic.twitter.com/Ik4ecbwdK9
— ARY NEWS (@ARYNEWSOFFICIAL) April 26, 2024
पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि
बताया जा रहा है कि सिंगापुर को पाकिस्तान और यूरोप से जोड़ने वाली फाइबर ऑप्टिक केबल इंडोनेशिया के पास कई क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त हुई है जिससे दक्षिण पूर्व एशिया, मध्य पूर्व और यूरोप में इंटरनेट की पहुंच प्रभावित हुई है। केबल को रिपेयर करने में कई महीनों तक का समय लग सकता है। इसकी वजह से पाकिस्तान में पाकिस्तान टेलीकॉम कॉरपोरेशन लिमिटेड (PTCL) और ट्रांसवर्ल्ड की सेवाएं बड़े पैमाने पर बाधित हुई हैं।